जामुड़िया में भागवत पाठ का आयोजन, बीमार एवं घायल गायों की सेवा के लिए किया जायेगा गौशाला का निर्माण

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गाय में हर देवता का वास होता है और इस्कॉन के जरिए इसी भावना को लोगों में प्रचारित करने की कोशिश की जाएगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
18 JAMURIA

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: गोपाष्टमी के अवसर पर, दुर्गापुर इस्कॉन के प्रबंधन के तहत जामुड़िया के ताल तोड़ श्मशान घाट क्षेत्र में जामुड़िया इस्कॉन द्वारा कीर्तन, भागवत पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर जामुड़िया के मिलन समिति मैदान से एक शोभायात्रा निकाली गई जो जमुड़िया बाजार, बोरिंग डांगा, सीरीस डांगा होकर 4 किलोमीटर रास्ता तय कर ताल तोड़ शमशान घाट में पहुंची। दोपहर के समय श्मशान घाट पर नरनारायण सेवा का आयोजन किया गया।

इस बारे में दुर्गापुर इस्कॉन के प्रभारी औदार्ज चंद्र दास ने बताया कि आकुल दत्ता और सुष्मिता दत्ता ने इस क्षेत्र में चार बीघा जमीन प्रदान की है। जंहा एक गौशाला का निर्माण किया जाएगा जिसमें बीमार एवं घायल गायों को रखा जाएगा और उनकी सेवा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर कई परियोजनाएं शुरू की जाएगी जिससे समाज कल्याण हो सके। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गाय में हर देवता का वास होता है और इस्कॉन के जरिए इसी भावना को लोगों में प्रचारित करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज गोपाष्टमी के अवसर पर यहां पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है जिसमें इस क्षेत्र के लोग सम्मिलित हो रहे हैं। आने वाले समय में यहां पर बाउंड्री वॉल का निर्माण और भक्तों के रहने के लिए कमरे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मंदिर का निर्माण किया जाएगा और श्री कृष्ण की भावना से सभी को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।