टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: हर साल की तरह इस साल भी जामुड़िया थाना के दुर्गा पूजा, महावीर अखाड़ा और मुहर्रम कमेटियों के बीच प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एसीपी सेंट्रल टू बिमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांत कुमार चटर्जी, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन सेख शानदार, अब्दुल हौस, आरजी पार्टी से पवन माउंडिया, बापी रॉय, मोनु सोवरिया, मृदुल चक्रवर्ती किशोर जायसवाल, विश्वनाथ यादव, चंद्रनाथ मुखर्जी, जय प्रकाश डोकानिया, जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, मुस्तफिज हसन, अजय खेतान, चुरुलिया आईसी सुशोवन मुखर्जी आदि शामिल थे।
मुहर्रम कमेटी में जामुड़िया थाना क्षेत्र से प्रथम स्थान जामुड़िया बैंक पारा मुहर्रम कमेटी, दूसरे स्थान पर पिथुरिया अंजुमन मुहर्रम कमेटी तथा तीसरे स्थान पर जामुड़िया यंग स्टार मुहर्रम कमेटी रही। जामुड़िया थाना क्षेत्र से प्रथम स्थान श्री दुर्गा सेवा समिति, दूसरा स्थान जामुड़िया थाना मोड़ तथा तीसरा स्थान रवीन्द्र नजरुल सुकान्त संस्कृति संघ। श्रीपुर फांड़ी इलाके से प्रथम स्थान वर्कर स्टाफ एंड आफिसर ऐसोसिएशन दुर्गा पूजा कमिटि, दूसरा न्यू सातग्राम दुर्गा पूजा कमिटि, तीसरा स्थान निघा भाटापारा सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमिटि रही। केंदा फांड़ी अन्तर्गत इलाके में प्रथम स्थान विजय नगर दुर्गा पूजा कमिटि, दूसरे स्थान पर केंदा फुटबॉल मैदान दुर्गा पूजा कमिटि तथा तीसरे स्थान पर पड़ाशिया जनकल्याण समिति दुर्गा पूजा कमिटि रही। चुरुलिया फांड़ी इलाके में प्रथम स्थान चुरुलिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमिटि, दूसरे स्थान पर बिरकुल्टी यूनिवर्सल दुर्गा पूजा समिति तथा तीसरे स्थान पर जयनगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रही। महावीर अखाड़ा में जामुड़िया थाना क्षेत्र में प्रथम स्थान श्री दुर्गा सेवा अखाड़ा समिति, दूसरे स्थान पर जामुड़िया थाना मोड़ अखाड़ा समिति तथा तीसरे स्थान पर 11 नंबर महावीर अखाड़ा समिति रही।
जामुड़िया इसके अलावा शिरीषडांगा शोलाना दुर्गा पूजा समिति को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस समिति ने पंडित विद्यासागर के सहज पाठ को अपने मंडप में प्रस्तुत किया था। जामुड़िया थाना द्वारा इन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसीपी सेंट्रल टू बिमान कुमार मिर्धा ने कहा कि जमुड़िया क्षेत्र में इतने सारे जगहों पर पुजा का आयोजन किया गया था लेकिन कहीं पर भी एक भी अप्रिय घटना नहीं घटी। यह सब संभव हुआ क्योंकि यहां के लोगों ने और पुजा कमेटीयों ने प्रशासन के साथ पुरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि आज डीसी सेंट्रल ध्रुव दास भी आने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ सके। उन्होंने आप सबको इतने सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जमुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी की भी सराहना की जो पुरे साल पुलिस अधिकारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी तो निभाते ही हैं साथ ही सामाजिक कार्य भी करते हैं। विमान कुमार मिद्या ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि इस साल की तरह आने वाले वर्षों में भी प्रशासन को यहां की जनता का ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा।