VIDEO : जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी और पार्षद मृदुल चक्रवर्ती ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों में बांटें खुशियां

जामुड़िया पुलिस स्टेशन और विकल्प ट्रेडर्स की संयुक्त पहल पर, आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 1 के पार्षद मृदुल चक्रवर्ती ने हुरमा डांगा आदिवासी इलाके में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 100 शीतकालीन कपड़े सौंपे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria PS IC 1501

Distributed happiness among poor and needy families in Jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बांदना पर्व आदिवासी समाज का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह बांदना त्योहार के अवसर पर, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया पुलिस स्टेशन और विकल्प ट्रेडर्स की संयुक्त पहल पर, आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 1 के पार्षद मृदुल चक्रवर्ती ने हुरमा डांगा आदिवासी इलाके में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 100 शीतकालीन कपड़े सौंपे। इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, मिहिर कुमार डे, स्वरूप दास, पंचानन माझी और माझीपारा के तमाम लोग मौजूद थे।  इस संदर्भ में इलाके के आदिवासी समुदाय के लोगों ने बताया कि बांधना त्यौहार के मौके पर उन्होंने जामुड़िया प्रभारी से अनुरोध किया था कि अगर इस क्षेत्र के कुछ गरीब लोगों के लिए कंबल का प्रबंध किया जा सके तो अच्छा होगा।

आज अचानक जामुड़िया थाने के प्रभारी ने उन्हें फोन पर बताया कि वह 100 कंबल लेकर आ रहे हैं वितरण का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों ने जामुड़िया थाना प्रभारी से 50 कंबल का ही अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने 100 कंबल का इंतजाम किया इसके लिए यहां के लोगों ने जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी का धन्यवाद दिया। वही राजशेखर मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन हमेशा स्थानीय लोगों के साथ संबंध को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं, जिससे पुलिस लोगों का विश्वास जीत सके कि पुलिस हमेशा लोगों के सुख-दुख में उनके दोस्त की तरह उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस और जनता को हाथ में हाथ मिलाकर काम करना है। उन्होंने सभी को बांधना त्यौहार की बधाई दी।