JAMURIYA : सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया अंतर्गत सातग्राम प्रोजेक्ट में शनिवार को कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) की ओर से सुरक्षा व्यवस्था मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
Sunita Bauri
New Update
jamuriya news

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: ईसीएल (ECL) के सातग्राम श्रीपुर एरिया (Satgram Shripur Area) अंतर्गत सातग्राम प्रोजेक्ट (Satgram Project) में शनिवार को कोयला खदान (coal mine) श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) की ओर से सुरक्षा व्यवस्था माँग को लेकर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। इस दौरान केकेएससी नेता तारकेश्वर सिंह एबं काजी अशरफ के नेतृत्व में डिस्पैच ठप कर कोलियरी चानक पर धरना प्रदर्शन किया। इस संबंध में केकेएससी के क्षेत्रीय सचिव तारकेश्वर सिंह ने बताया कि ईसीएल के सातग्राम प्रोजेक्ट में डीजीएमएस नियम का धज्जियां उड़ाते हुए बिना सुरक्षा के श्रमिकों को खदान के अंदर कोयला उत्पादन (coal production) कराया जा रहा है। बीती रात पाली में खदान के अंदर चाल धसने से श्रमिकों में आतंक का माहौल है। इसलिए जब तक प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करता तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे। बही कोलियरी के शाखा सचिव अशरफ काजी ने बताया कि कोलियरी के प्रबंधन श्रमिकों का के साथ दुर्व्यवहार करती है, साथी श्रमिकों का प्रमोशन रेगुलेशन नहीं कर रही है। क्षेत्र में सभी इलाकों में बिजली के खंभे और तार सड़ गए हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना कर सकती है। हम लोग प्रबंधन को इस विषय को लेकर बार-बार लिखित रूप से शिकायत किए हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुआ है। साथी मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है। लोगों को आवाजाही में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने का पानी का सप्लाई नहीं मिल रहा है। वही बगल में एक हाई स्कूल संचालित है। ग्रामीणों ने बार-बार प्रबंधन से अपील की थी जिस समय की स्कूल के बच्चे स्कूल में आते हैं उस समय ट्रांसपोर्टिंग नहीं किया जाए। क्योंकि उस समय कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस प्रदर्शन में केकेएससी क्षेत्रीय सचिव तारकेश्वर सिंह, शाखा सचिव काजी अशरफ, अध्यक्ष दीपक बाउरी, टीएमसी के 9 नंबर वार्ड अध्यक्ष सम्बन बाउरी, राजू माजी, मृत्युंजय चटर्जी, जय कांत, रामप्रवेश कुमार, संजय घोष, विक्रम तुरी आदि उपस्थित थे।