टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : भारत की जनवादी नौजवान सभा जामुड़िया बाजार शाखा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 129 जन्म जयंती मनाई।जामुड़िया 3 नम्बर पम्प हाउस आदिवासी पाड़ा में नेताजी की जन्म जयंती मनाई गई। सबसे पहले नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। उसके बाद बच्चों में मिठाईयां बांटी गई। इस मौके उपस्थित जनवादी नौजवान सभा के पश्चिम बर्धमान जिला कमिटी के सदस्य बिकास यादव ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आजादी में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान है। नेताजी सिविल सेवा की परिक्षा पास करने बाद भी देश की आजादी और जनता की भलाई के लिए सिविल सेवा से त्यागपत्र देकर देश की आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने से भी पिछे नहीं रहें। ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा नेताजी को 11 बार गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन नेताजी कभी भी अपने लक्ष्य से पिछे नहीं हटे। नेताजी के द्वारा दिए गए नारों तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द तथा दिल्ली चलों का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर गहरा प्रभाव पड़ा था। इस मौके पर उपस्थित थे गोपाल दास, शंकर रवानी, एमडी शमशेर सिद्दीकी, कार्तिक सोरेन, रमजान शेख।