Asansol : अब एक्शन में आएगा आसनसोल नगर निगम का बुलडोजर

 आसनसोल नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि यह बहुत पहले से ही शुरू होनी थी, पर रमजान को देखते हुए एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन अब वापस नगर निगम प्रसाशन ने अपनी कार्यवाही को रफ़्तार दी है।

author-image
Kanak Shaw
New Update
atikraman

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि यह बहुत पहले से ही शुरू होनी थी, पर रमजान को देखते हुए एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन अब वापस नगर निगम प्रसाशन ने अपनी कार्यवाही को रफ़्तार दी है। इस बार निगम प्रसाशन के तरफ से किसी भी प्रकार का छूट नहीं दिया जायेगा, बल्कि सख्ती से कार्यवाही करेगी। इसके लिए मेयर विधान उपाध्याय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये करीब दो सौ अवैध निर्माण पर 28 और 29 अप्रैल को कार्रवाई की जायेगी। पहले गिरजा मोड़ से बीएनआर मोड़ तक कार्रवाई होगी। इस दौरान करीब 50 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। बीएनआर वोल्वो बस स्टैंड से लेकर गिरजा मोड़ तक कार्रवाई होगी। वहीं 29 अप्रैल को बीएनआर मोड़ से जुबली मोड़ तक करीब 150 से अधिक अतिक्रमण पर कार्रवाई की जायेगी।