झारखंड अवैध लॉटरी कारोबार पर कुल्टी पुलिस का छापा, चार गिरफ्तार (Video)
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के पास से 20 बंडल नकली झारखंड लॉटरी टिकट एंव नगदी रुपए जब्त किया गया है। बुधवार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय (Asansol Court) के सुपुर्द कर दिया।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (Asansol Durgapur Police Commissionerate) के कुल्टी थाना (Kulti police station) पुलिस ने बीते मंगलवार झारखंड अवैध लॉटरी कारोबार (illegal lottery business) में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार (arrested) किए गए चार लोगों में से एक पुरुलिया जिले का नितुरिया थाना के शालतोरो निवासी सचिन माझी (40), दूसरा डिसरगढ़ के चाचा पुकुर निवाशी दिलीप पाल(55), तीसरा सीतारामपुर इलाके के गेट नंबर 3 निवाशी सूरज नोनिया(30) एंव चौथा कुल्टी थाना के राधानगर निवाशी अभिजीत माझी(36) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के पास से 20 बंडल नकली झारखंड लॉटरी टिकट एंव नगदी रुपए जब्त किया गया है। बुधवार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय (Asansol Court) के सुपुर्द कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी काफी समय से कुल्टी इलाके में झारखंड की अवैध लॉटरी का कारोबार चला रहा थे।