टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी जामुड़िया विधानसभा के वार्ड 9 अंतर्गत जोबा ग्राम के आदिवासी पाडा में बांधना महोत्सव में भाग लेने पहुंचे। वहां ग्रामवासियों ने अपने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी आदिवासी भाइयों-बहनो को बन्धना की शुभकामनायें देते हुए कहा की हम पहले भी आपके साथ थें और आगे भी आपके साथ रहेंगे। आज संपूर्ण भारतवर्ष में आदिवासी भाई बहन अपने शिक्षा और योग्यता से उच्च स्थान पा रहे हैं, द्रौपदी मुर्मू आज भारत की सर्वोच्च स्थान राष्ट्रपति के पद पर हैं, हमे सदैव प्रयास करना होगा की अपने बच्चों को हम अच्छी शिक्षा दे पाएं। फिर उन्होंने भ्रूण हत्या पर प्रकाश डालते हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ''बेटी बचाओ बेटी पढाओ'' का नारा देकर बेटियों को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने की कामना करते हैं, लेकिन आज भी कुछ लोग बेटे-बेटियों में अंतर मानकर भ्रूण हत्या जैसा पाप कर रहे हैं, इससे उन्हे बचना चाहिए। नहीं तो बेटियों के लिंग अनुपात में कमी बढती जाएगी और हमारा समाज कल्याण धरा का धरा रह जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुखु टुडू, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन पासवान, जिला सचिव प्रतिमा बाउरी, दीनबंधु राय समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।