टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष जगन्नाथ सेठ के नेतृत्व में सोमवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र तपसी पंचायत क्षेत्र इलाके में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह अतिथि थे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का झंडा फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किए। प्रतियोगिता का पहला मैच नीमच एवं बासंती क्लब इकड़ा के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के बारे में अंचल अध्यक्ष जगन्नाथ सेठ ने कहा कि आज स्थापना दिवस के मौके पर एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कबड्डी डे नाइट टूर्नामेंट के वेनर के तहत स्थापना दिवस के मौके पर पहली बार खेलकूद का कोई कार्यक्रम किया जा रहा है। इससे पहले स्थापना दिवस के मौके पर स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान शिविर वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम किए गए हैं पर खेलकूद संबंधित यह पहला आयोजन है। उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य है युवाओं को शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रखने को लेकर उत्साहित करना है।
जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर आज एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों के आदर्श से प्रेरित होकर तृणमूल कार्यकर्ता इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं और युवाओं में खेल के प्रति उत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जामुड़िया इलाके के युवा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, कुनुस्तोरिया कोलयरी के श्रमिक संगठन के के एस सी सचिव संजय चौधरी,पड़ासिया अंचल अध्यक्ष ऊदीप सिंह, तपसी अंचल युवा अध्यक्ष मलय मंडल, तपसी पंचायत प्रधान बीनापानी बाऊरी,उपप्रधान विजय चक्रवर्ती, खालीद अंसारी, पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद, अर्जुन माजी, संजय माजी, संजय मंडल, रोबिन बाउरी अतनु बाऊरी,रवि बाऊरी, बहादुरपुर अंचल अध्यक्ष आदित्य लाहा, संदीप सिन्हा आदि उपस्थित थे।