कल्यानेश्वरी पुलिस ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को किया प्रोत्साहित

बीडीओ देबांजन बिस्वास ने कहा ऐसे आयोजनों से ही बच्चों के जीवन मे रंग भरा जाता है, जैसे चित्रकला प्रतियोगिता में कागज में रंग, दोनों क्रिया लगभग एक समान ही होता है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Kalyaneshwari 1

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना (Salanpur police station) के कल्यानेश्वरी फाड़ी पुलिस (Kalyaneshwari Phadi Police) के तत्वाधान में फाड़ी प्रांगण में आज यानि शनिवार को कालीपूजा के अवसर पर स्थानीय बच्चों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता (painting competition) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल क्षेत्र के 51 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सालानपुर बीडीओ देबांजन बिस्वास एवं कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्ज्वल साहा (Ujjwal Saha) ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अच्छे चित्रांकन के लिये प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार (prizes) के साथ सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया। बीडीओ देबांजन बिस्वास ने कहा ऐसे आयोजनों से ही बच्चों के जीवन मे रंग भरा जाता है, जैसे चित्रकला प्रतियोगिता में कागज में रंग, दोनों क्रिया लगभग एक समान ही होता है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहनी चाहिए, आज के इस आयोजन के लिए कल्यानेश्वरी पुलिस प्रसंसा के योग्य है। इस मौके पर एसआई फाल्गुनी बंधोपाध्याय, एएसआई कार्तिक बगाड़ी, विजय सिंह और सोनी सिंह समेत छात्र छात्रायें उपस्थित थे।