Safe Drive Save Life : स्कूली बच्चों के साथ मिलकर कल्याणेश्वरी पुलिस ने चलाया "सेफ ड्राइव, सेव लाइफ" अभियान

सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, एसआई फाल्गुनी बंधोपाध्याय, एसआई सोमेन्द्रनाथ दे, कुल्टी ट्राफिक थाना के एएसआई धनंजय चौबे समेत डि.भी.सी लेफ्ट बैंक स्कूल के बच्चे एंव शिक्षक मौजूद रहे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
safe drive save life

Kalyaneshwari Police along with Students of D.V.C. Left Bank Higher Secondary School launched Safe Drive Save Life awareness campaign

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (Asansol-Durgapur Police Commissionerate) के सोजन्य से सोमवार सालानपुर (Salanpur) थाना के कल्याणेश्वरी फाड़ी (Kalyaneshwari Fadi) पुलिस के तत्वाधान में कुल्टी ट्राफिक पुलिस के सहियोग से डि.भी.सी लेफ्ट बैंक उच्च माध्यमिक विद्यालय (D.V.C. Left Bank Higher Secondary School) के छात्रों (Students) के साथ मिलकर संयुक्त रूप से लेफ्ट बैंक मोड़ से कल्याणेश्वरी मंदिर तक रैली निकाल कर "Safe Drive Save Life" जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली का मूल उद्देश्य लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एंव लगातार हो रही दुर्घटनाओं से शिख लेकर यातायात नियमों का पालन कर स्वंय एंव दुसरो को सुरक्षित रखना जिससे दुर्घटना में कमी आये।

इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, एसआई फाल्गुनी बंधोपाध्याय, एसआई सोमेन्द्रनाथ दे, कुल्टी ट्राफिक थाना के एएसआई धनंजय चौबे समेत डि.भी.सी लेफ्ट बैंक स्कूल के बच्चे एंव शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से लोगो को यातायात नियमों की टेम्पलेट दिया गया साथ ही हेलमेट पहनने एंव सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई।