सालानपुर ब्लॉक में घटवाल आदिवासी समाज का करमा उत्सव आयोजित

सालानपुर ब्लॉक के जीतपुर उत्तरमपुर ग्राम पंचायत के उत्तरमपुर फुटबॉल मैदान में घाटवाल आदिवासी समाज द्वारा सात दिवसीय करमा उत्सव को आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur karma puja

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर ब्लॉक के जीतपुर उत्तरमपुर ग्राम पंचायत के उत्तरमपुर फुटबॉल मैदान में घाटवाल आदिवासी समाज द्वारा सात दिवसीय करमा उत्सव को आयोजन किया गया। उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर, आदिवासी महिलाओं ने रीति-रिवाज के अनुसार विधायक का पैर धोकर सम्मानित किया। मेयर ने करमा देवता के समक्ष दीप जलाकर आरती कर प्रणाम किया।

इस दौरान बिधान उपाध्याय ने कहा कि सालानपुर ब्लॉक के आदिवासी घाटवाल समुदाय हर साल की तरह इस साल भी करमा उत्सव मना रहे है। उन्होंने कहा कि वह हर साल इस महोत्सव में आते हैं। घाटवाल समाज के विकास के लिए जिस तरह की मदद की जरूरत होगी, वह हमेशा करेंगे। 

घटवाल समाज के अध्यक्ष सहदेव राय ने कहा कि यह महोत्सव काफी समय से होता आ रहा है। हालाँकि, सालानपुर ब्लॉक का यह त्योहार पांचवें वर्ष आयोजित किया गया है। यह पूजा वंशानुगत अधिकार के रूप में सात दिनों तक आयोजित की जाती है, उत्सव में महिलाएं अपने भाई एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिये करमा पेड़ की शाखाओं को सात दिनों तक पूजा अर्चना करती है। 

आदिवासी घाटवाल समाज की ओर से करमा उत्सव के अध्यक्ष एस.एन रॉय, घटवाल समाज के सचिव शिबू रॉय, शंकर रॉय, लाखा रॉय, ध्रुव सिंह, विशाल रॉय, रवि रॉय समेत कई अन्य मौजूद थे।