टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानि शुक्रवार को जामुड़िया (Jamuria) में दादी परिवार द्वारा सावन के पवित्र महिने को देखते हुए हटिया शिव मंदिर से जल लेकर शिवपुर स्थित बाबा दुआतेश्वर धाम (Baba Duateshwar Dham) तक कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) निकली गई, जहाँ 251-300 महिलाओं द्वारा पैदल 2.5 किमी चलकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण किया गया। दादी परिवार द्वारा यह पहला अवसर था जब इतनी ज्यादा तदाद में महिलाओं ने जलाभिषेक (Jalabhishek) किया साथ ही पूजा अर्चना की। रात से सुबह तक बारिश होने पर भी महिलाओं का उत्साह कम नहीं हुआ।
ताशे बाजे के साथ यह यात्रा निकली गई, जहां पुरुषों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। यहाँ राजेश शर्मा, संदीप खेतान, परसोतमनद, महेश मेगोतिया, मधु खेतान, आनंद खेतान, राजेश कनोडिया, कैलाश सांवरिया, मनोज सिंघानिया और पप्पू डोकानिया आदि मोजूद थे। इसके साथ ही दादी परिवार की ओर से बिंदिया खेतान, बबीता बंसल, चीनू गुप्ता, अंजू खेतान, नीलम डालमिया, मधु गुप्ता, सुधा साहूवाला और रीना अग्रवाल मौजुद थी। इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।