ईसीएल की बंनजीमिहारी कोलियरी में दुर्गापुजा का खूटी पूजा का आयोजन

बंनजीमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल निर्माण के लिए शुक्रवार को कल्ब परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खूंटी पूजा का संपन्न की गयी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ :  बंनजीमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल निर्माण के लिए शुक्रवार को कल्ब परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खूंटी पूजा का संपन्न की गयी। मौके पर कोलियरी एजेंट दिनेश कुमार प्रसाद, प्रबंधक सुजन महतो, पूजा कमेटी के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह, धनंजय सिंह, इस बार  बंनजीमिहारी कोलियरी में दुर्गापुजा का बजट लगभग 15 लाख रुपया है। इस वर्ष दुर्गापूजा पंडाल केदारनाथ प्रसिद्ध मंदिर देखेंगे, खूंटी पूजन के बाद पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। साथी नई तकनीक से सुसज्जित आकर्षक रंगीन लाइट के माध्यम से विभिन्न आकृतियां भी देखेंगे। 

ज्ञात हो कि क्लब के तरफ से बीते कई वर्षों से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा जो कि सालानपुर ब्लॉक  बंनजीमिहारी कोलियरी एक महत्वपूर्ण पूजा है। हर साल या हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा दर्शन करने पहुंचते हैं। इस अवसर पर शशि भूषण पांडे ,श्रवण सोनार, प्रकाश पासवान, अजय शर्मा, कोलियरी श्रमिक लोग उपस्थित थे।