कुल्टी पुलिस ने लौटाए 101 मोबाइल फोन और 2,00,719 रुपए

इस कार्यकर्म में एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी के साथ साथ कुल्टी थाना (Kulti police station) प्रभारी कृष्णेन्दू दता (Krishnendu Data) सह कुल्टी थाना के अधिकारियो ने चोरी हुए 101 मोबाइल फोन लोगों को लौटाया।

author-image
Sneha Singh
New Update
pHIRE PAAW

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गुरुवार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस (Asansol Durgapur Police) के कुल्टी थाना की तरफ से कुल्टी क्लब (Kulti Club) में पुलिस द्वारा एक पहल "फिरे पावा" के तहत एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया।

इस कार्यकर्म में एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी के साथ साथ कुल्टी थाना (Kulti police station) प्रभारी कृष्णेन्दू दता (Krishnendu Data) सह कुल्टी थाना के अधिकारियो ने चोरी हुए 101 मोबाइल फोन लोगों को लौटाया। साइबर अपराधियों द्वारा उड़ाए गए 2,00,719 रुपए को बरामद कर लोगों को लौटाया गया। इस दौरान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

एसीपी सुकांतो बनर्जी ने लोगों से कहा कि इन दिनों साइबर क्राइम (cyber crime) अपराधी नए नए तरीके से एकाउंट से रुपया उड़ा रहे हैं। किसी को ओटीपी नंबर नहीं बताये। नहीं तो आप ठगी का शिकार हो जायेंगे। सुदीप हाजरा को 30 हजार रुपये, उदय कांत 41,028 रुपये, नीरज कुमार अग्रवाल को 47,500 रुपये, रितेश गुप्ता 22,235 रुपये और अजय कुमार को 59,956 रुपये लौटाया गया।पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए राकेश तिवारी, रेशमी, साना सूफिया,सूर्या यादव को पुरस्कार देकर समानित किया गया। मौके पर कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दता, बराकर फाड़ी प्रभारी अरिंदम मण्डल, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी, अखिल मुखर्जी शहीत, सकतोड़िया फाड़ी प्रभारी राजीब भटचर्या, चौरंगी फाड़ी प्रभारी शीतल नाग सहित कुल्टी थाना के अधिकारी मौजूद थे।