राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना पुलिस (Kulti Police Station) को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है, बताया जा रहा है झारखंड (Jharkhand) के निरसा (Nirsa) से बिना चालान के अवैध गुल कोयला लदी एक 10-पहिया ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर के पास रोका कर जाँच करने पर अवैध गूल कोयला (illegal gul coal) की पुष्टि के बाद पुलिस ने चालक समेत तीन कोयला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार (Arrested) आरोपियों के नाम झारखंड के रहने वाले सुबोध रॉय, पप्पू कुमार रॉय एंव मृत्युंजय यादव उर्फ बापी नामक व्यक्ति के रूप में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के मिलीभगत से ही ट्रक को बंगाल-झारखंड सीमा (Bengal-Jharkhand border) के बंगाल डूबुडीही चेक पोस्ट से पार कराते थे। बताया जा रहा है मंगलवार गिरफ्तार आरोपी चार पहिया वाहन से गुल लदी ट्रक के आगे आगे चल कर ट्रक को ले जा रहे थे। ट्रक गूल लाद कर झारखंड से बांकुरा जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारवाई की है। सूत्रों के अनुसार बाद में आरोपियों के निशानदेही में बांकुड़ा (Bankura) निवासी उत्तम मंडल नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। बुधवार गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर आगे की जांच के लिये पांच दिन की पुलिस हिरासत का अपील किया गया। जहाँ आरोपियों को जाँच की पूछताछ के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। घटना में बताया जा रहा है गिरफ्तार आरोपियों के श्य पर ही अवैध कोयला की तस्करी झारखंड से बंगाल में की जा रही थी।