कुल्टी-वासियो की एक मांग, फिर से निकला कैंडल मार्च

कुल्टी में भी इस जघन्य अपराध के विरोध कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में बीतें देर शाम बड़ी संख्या में कुल्टी की महिलाओं और युवतियों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर इस घृणित कांड के खिलाफ श्रीपुर जीटी रोड से लेकर रानीतालाब तक जुलूस निकाला।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
10 KULTI

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए घृणित कांड के खिलाफ हर तरफ कहीं धरना मंच के जरिए तो कहीं कैंडल मार्च के जरिए पदर्शन किया जा रहा है। वही कुल्टी में भी इस जघन्य अपराध के विरोध कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में बीतें देर शाम बड़ी संख्या में कुल्टी की महिलाओं और युवतियों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर इस घृणित कांड के खिलाफ श्रीपुर जीटी रोड से लेकर रानीतालाब तक जुलूस निकाला। इस दौरान मानव बंधन और दो मिनट का मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि भी दी गई। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं में गुस्सा साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि इस जघन्य घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 

इस घटना के विरोध में शिवपुर गांव के लोगों ने इस घटना के विरोध में एक घंटे तक बिजली भी बंद रखी। वहीं, न्यू रोड पर कमला नर्सिंग होम के पास महिला डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने कैंडल मार्च निकाला।