ईसीएल : कुनुस्तोड़िया क्षेत्र को मिला राजभाषा क्रियान्वयन में द्वितीय पुरस्कार

ग़ौरतलब है कि ईसीएल मुख्यालय के डिसरगढ़ क्लब में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) श्री नीलाद्रि राय के करकमलों से क्षेत्रीय अपर महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
12 ecl

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल का कुनुस्तोड़िया क्षेत्र कोयला खनन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी दक्षता रखता है। इसी क्रम में राजभाषा क्रियान्वयन की दिशा में भी अपनी प्रतिबद्धता रखते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा के कुशल नेतृत्व में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र ने उत्कृष्ट कार्य किया है जिसका संज्ञान लेते हुए ईसीएल मुख्यालय की ओर से कुनुस्तोड़िया को राजभाषा की दिशा में उत्कृष्ट क्रियान्वयन हेतु 'ग' क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग़ौरतलब है कि ईसीएल मुख्यालय के डिसरगढ़ क्लब में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) श्री नीलाद्रि राय के करकमलों से क्षेत्रीय अपर महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। क्षेत्र को मिला राजभाषा क्रियान्वयन का यह पुरस्कार क्षेत्र के सभी हिंदी प्रेमियों को समर्पित करते हुए महाप्रबंधक श्री मित्रा ने कहा कि यह हमारे कर्मियों का हिंदी भाषा के प्रति लगाव और राजभाषा प्रावधानों के प्रति जागरूकता को स्थापित करता है। उन्होंने इसके लिए सभी को साधुवाद देते हुए भविष्य में भी इसे बरकरार रखने तथा और बेहतर प्रयास करने करने हेतु प्रेरित किया।