भू-माफियाओं का तांडव, इलाके में डर का माहौल (Video)

40-50 लोग लाठी-डंडे लेकर अपर हिलव्यू इलाके में हमला करते दिख रहे हैं। कुछ लोगों की जमकर पिटाई की जा रही है। कथित तौर पर उनका इरादा जमीन हड़पने का है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
bhu mafia 1712

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मुख्यमंत्री के सख्त संदेश के बावजूद भी भू-माफियाओं का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार आरोप है कि भू-माफिया लाठी-डंडे लेकर उत्पात मचा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज वायरल।

 

घटना आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत अपर हिलव्यू इलाके की है। सीसीटीवी फुटेज में 40-50 लोग लाठी-डंडे लेकर अपर हिलव्यू इलाके में हमला करते दिख रहे हैं। कुछ लोगों की जमकर पिटाई की जा रही है। कथित तौर पर उनका इरादा जमीन हड़पने का है। 

इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने एकजुट होकर हीरापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और साथ ही इलाके के लोगों ने आसनसोल उत्तर के विधायक और मंत्री मलय घटक से भी संपर्क किया है। मंत्री मलय घटक ने बताया कि सीसीटीवी में वे लोग हाथों में आग्नेयास्त्र लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री मलय घटक ने इलाके के लोगों को भरोसा दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।