केंद्रा ईसीएल इलाके में पसरा आतंक, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना!

इस बारे में जब हमने स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब यहां पर इस तरह की कोई घटना घटी हो।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
9 jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया के केंद्रा ईसीएल इलाके में भू-धसान होने से गांव वालों में आतंक पसर गया है। स्थानीय लोगों का कहना है रात 11 के बाद एक भू-धसान हुई और साथ ही उस जगह से आग निकलने लगी। इस ताजा घटनाक्रम के बाद ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी वहां पर पहुंचे और उन्होंने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी। इस बारे में जब हमने स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब यहां पर इस तरह की कोई घटना घटी हो। आज से 6 साल पहले भी यहां पर इस तरह की घटना हुई थी तब ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि वह पुख्ता इंतजाम करेंगे जिससे भविष्य में इस तरह की घटना ना हो लेकिन कल रात फिर से जमीन धस गई। उन्होंने बताया कि इस घटना से इलाके के लोग बेहद आतंकिंत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी वह ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों से पुनर्वास की बात करते हैं तो वह कहते हैं कि वह खुद ही कहीं और चले जाएं। उन्होंने बताया कि यहां पर बेहद गरीब तबके के लोग रहते हैं उनके लिए अपने लिए घर का प्रबंध करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से पुनर्वास देने की मांग की। उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह से भु-धसान होता रहा तो वह लोग कहां जाएंगे। उन्होंने बताया कि जब इस बारे में उन्होंने पार्टी के नेताओं से बात की तो उन्होंने भी उनकी मदद करने के लिए कोई पहल नहीं की।