राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी थाना क्षेत्र के श्रीपुर-सातग्राम एरिया अंर्तगत ईसीएल के चरणपुर गांव हाटतोला इलाके में हुये भू-धसान के बाद स्थानीय लोगों में भय व्यप्त है।
बीते शुक्रवार गांव में अचानक एक हिस्सा धसान की चपेट में आगया और बहुत बड़ा गहरा गढ़ा बन गया। घटना में किसी के हाता-हत की खबर नही है। वही घटना के बाद स्थानीय पुरुष एवं महिलाएं अपने घरों में रहने से डर रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस एवं ईसीएल अधिकारी पहुँचे और जल्द गर्त को भरने का अस्वासन दिया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि काल भू-धसान हुआ था और आज सुबह भी हुआ। मामले को लेकर बाराबनी पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन समेत ईसीएल को दी गई।
बाराबनी प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ईसीएल प्रबंधन से बात की गई। जल्द गर्त की भराई की जायेगी। और लोगो को उक्त स्थान से सुरक्षित अन्य स्थान पर विस्थापित करने को लेकर ईसीएल से बात की जा रही है।
ईसीएल अधिकारी ने कहा कि भू-धसान वाली स्थान पर हो सकता है कि बहुत पुराना चानाक होगा। हो सकता है अंग्रजों के समय अंडरग्राउंड कोयला खनन किया गया होगा। हमने घटनास्थल पर बेरिकेटिंग कर दी है। और गर्त को जल्द भरने का प्रयाश किया जा रहा है।