बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पटाखे जब्त, दो गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कल रात से आज तक जामुड़िया (jamuria) इलाके से करीब 300 पटाखे बरामद किये गये हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है और बाकीयों की तलाश अभी भी जारी है।

author-image
Sneha Singh
New Update
banned firecrackers

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Asansol Durgapur Police Commissionerate) के जामुड़िया थाना पुलिस ने कल और आज बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पटाखे (banned firecrackers) जब्त किये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कल रात से आज तक जामुड़िया (jamuria) इलाके से करीब 300 पटाखे बरामद किये गये हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है और बाकीयों की तलाश अभी भी जारी है। पटाखों का प्रचलन पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में काफी देखा जाता है और पटाखों के इस्तेमाल से पशु-पक्षी से लेकर बुजुर्ग लोग बीमार हो जाते हैं और इसके साथ ही हवा में जहरीली गैसें घुल जाती हैं। 

पर्यावरण दफ्तर द्वारा पटाखे बेचने का लाइसेंस कुछ निश्चित नियमों के अनुसार दिया गया है। मालूम हो कि इससे पहले पुलिस प्रशासन ने पिछले कुछ वर्षों में आसनसोल के बर्नपुर इलाके, रानीगंज शहर समेत कई हिस्सों में भारी मात्रा में पटाखे पकड़े है। हालांकि, इस बार पूजा से पहले इस प्रतिबंधित पटाखों को लेकर पर्यावरण प्रेमी डर जता रहे हैं कि पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंच सकता है।  अब देखना यह है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रशासन कितना सक्रिय है।