anm news 2

ASANSOL: मुख्यमंत्री के कहने के बाद एक्शन मूड में प्रशासन

मुख्यमंत्री के सार्वजनिक रूप से यह कहने के बाद खबर पाकर आसनसोल नगर पालिका, बीएलआरओ और पुलिस की टीम, आरएसएस कार्यालय पहुंची। खबर पाकर आरएसएस कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे। नगरनिगम और बीएलआरओ विभाग ने वहां पहुंचकर छानबीन की।

anm news 2

17 सेकेण्ड का दृश्य, देव दूत बना RPF जवान…(VIDEO)

पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले मधुपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से गुजर रही ट्रेन संख्या 03525 एमडीपी जीआरडी पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ना एक यात्री को भारी पड़ गया।

breaking

दुर्गापुर में महिला तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

गलत उद्देश्यों से बंगाल के कई जिलों से अन्य राज्यों में युवतियों और छात्रों सहित कई महिलाओं की तस्करी के आरोप में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के बेनाचिती के पास धुंराप्लॉट के किराए के घर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

anm news 2

अब ADPC को इनफाॅरमर से भी ज्यादा भरोसा.....किस पर?

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमश्नरेट दुर्गापुर शिल्पांचल की सुरक्षा व्यवस्था मजबुत करने के लिए और सीसीटीवी कैमरा लगा रही है।

Asansol: अवैध शराब की बिक्री को लेकर आपस में भिड़े 2 गुट

हंगामा की खबर पाकर पुलिस मौके पर आई और स्थिति को संभाला। इसके तुरंत बाद अवैध शराब की दुकानों पर कार्रवाई की गई।

ईसीएल कर्मी की रहस्यमय मौत या हत्या?

लाउदोहा ग्राम पंचायत के कालीपुर गांव में बुधवार की शाम करीब सात बजे काजल घोष (59) नामक व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी। मृतक काजल घोष ईसीएल की स्थायी कर्मचारी थे।

Asansol : अवैध कनेक्शन पर जुर्माना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर मेयर बिधान उपाध्याय ने सभी पार्षदों से कहा कि वह अपने वार्ड में अवैध कब्जा और अवैध निर्माण पर कड़ी नजर रखें। कहीं कोई व्यक्ति सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करे।

एडीपीसी इलाकों से सटे नाका चैक पोस्ट में पुलिस ने चलाया अभियान

एडीपीसी इलाकों से सटे नाका चैक पोस्ट में पुलिस ने चलाया अभियान

Raniganj: पोस्ट आफिस के एजेंट की असामान्य मौत से हंगामा, जांच की मांग

Raniganj: पोस्ट आफिस के एजेंट की असामान्य मौत से हंगामा, जांच की मांग