सड़क पर वाहन पार्क किए तो होगी कानूनी कार्रवाई!

आज जामुड़िया थाने की तरफ से क्षेत्र के लोगों के लिए एक विशेष घोषणा की गई, इसमें बताया गया कि रास्ते पर कहीं पर भी अगर किसी ने ऑटो-टोटो या अपनी गाड़ी पार्क की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
parking ilgl28

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में पूरे राज्य में अवैध निर्माण और अवैध पार्किंग अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही थी। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब पूरे राज्य में इसकी प्रतिक्रिया दिख रही है। इसी अकड़ी में आज जामुड़िया थाने की तरफ से क्षेत्र के लोगों के लिए एक विशेष घोषणा की गई, इसमें बताया गया कि रास्ते पर कहीं पर भी अगर किसी ने ऑटो-टोटो या अपनी गाड़ी पार्क की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से अनुरोध किया गया कि वह रास्ते पर अपने वाहन न लगाएं।