रोड निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन, जमीन के बदले नहीं मिले पैसे

उनसे जमीन ली गई है लेकिन अभी तक उनको जमीन के बदले पैसे नहीं मिले हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
raniganj
            • सर्विस रोड बनाए जाने की भी मांग 
            • स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग
            • कलवर्ट की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन 
            • बांकुड़ा को जोड़ने वाली बाईपास सड़क का निर्माण
            • स्थानीय निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन 

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के मंगलपुर के रोनाई इलाके में प्रस्तावित बाईपास रोड के निर्माण को लेकर आज स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि यहां से बांकुड़ा को जोड़ने वाली बाईपास सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए उनसे जमीन ली गई है लेकिन अभी तक उनको जमीन के बदले पैसे नहीं मिले हैं।

इसके अलावा इनका कहना है कि यहां पर बाहर से लाकर लोगों को काम दिया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय युवाओं को यहां पर नौकरी देने और कलवर्ट की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि यहां पर इस बाईपास के निर्माण को लेकर यहां के लोगों को कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। आज स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी पाकर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, टीएमसी पार्षद अख्तरी खातून भी वहां पहुंचे।

लोगों का कहना है कि अगर कलवर्ट को बंद कर दिया गया तो बारिश के मौसम में उनका गांव बाढ़ में डूब जाएगा। क्योंकि इस कलवर्ट से होकर बारिश का पानी नदी में जाकर गिरता है। उनकी मांग की कि उसे बंद नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सर्विस रोड बनाए जाने की भी मांग की और स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग की।