तपसी रेल फाटक की अचानक बंद होने की सूचना से स्थानीय लोगों में नाराजगी, कहा बड़े पैमाने पर करेंगे आंदोलन!

लोगों की मांग है कि रेलवे फाटक को बंद ना किया जाए और अगर रेलवे द्वारा रेलवे फाटक को पूरी तरह से बंद करने का फैसला दिया गया तो यहां के लोग आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
18 TAPSI GATE

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: स्थानीय लोगों ने तपसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौपा। दरअसल जबसे रेलवे फाटक बंद होने कि सूचना इलाके में फैली है इलाके के लोगों में काफी नाराजगी है। इस बारे में स्थानीय निवासी राजू मुखर्जी ने कहा कि आज स्टेशन मैनेजर को एक ज्ञापन सौपा गया इसके जरिए उनसे अनुरोध किया गया की रेल फाटक को पूरी तरह से बंद ना किया जाए क्योंकि इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में तीन स्कूल हैं ज्यादातर बच्चे या तो पैदल या साइकिल से स्कूल जाते हैं। अगर रेलवे फाटक पूरी तरह से बंद कर दिया गया तो उनको ओवरब्रिज के ऊपर चढ़कर 2 किलोमीटर अतिरिक्त फासला तय करके स्कूल जाना पड़ेगा जो स्कूली बच्चों के लिए संभव नहीं है। इसके अलावा यहां पर महिलाएं और बुजुर्ग भी हैं जो विभिन्न कार्यों की वजह से दुकान बाजार पोस्ट ऑफिस जाते हैं उनको भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन मैनेजर ने उनके ज्ञापन को स्वीकार किया और कहा कि वह अपने उच्च अधिकारियों तक यहां के लोगों की बात पहुंचाएंगे। 

वहीं एक और स्थानीय निवासी मोहम्मद ललन ने कहा कि इससे पहले भी रेलवे फाटक को बंद करने की कोशिश की गई थी तब भी लोगों ने इसका विरोध किया था आज फिर देखा गया कि कुछ अधिकारी आए हैं और रेलवे फाटक को पूरी तरह से बंद करने की कोशिश कर रहे हैं जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी गर्भवती महिला को तुरंत अस्पताल ले जाना हो तो अतिरिक्त 2 किलोमीटर घूम कर ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़कर जाना पड़ेगा जो कि संभव नहीं है इसलिए यहां के लोगों की मांग है कि रेलवे फाटक को बंद ना किया जाए और अगर रेलवे द्वारा रेलवे फाटक को पूरी तरह से बंद करने का फैसला दिया गया तो यहां के लोग आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।