राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा अंतर्गत बाराबनी विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न हुआ लोकसभा चुनाव। चौथे चरण में आसनसोल लोकसभा चुनाव में बाराबनी प्रखंड में 254 बूथ एवं सालानपुर प्रखंड में 145 बूथ पर मतदान हुआ। मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिऐ प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की गई थी, सभी बूथों पर केंद्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस बल भी तैनात थे। सोमवार सुबह लोकसभा के चौथे चरण का चुनाव शुरू होने के साथ ही मतदाता मतदान केन्द्रों की ओर भारी संख्या में पहुँचे, सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ देखी। जहाँ सभी मतदाताओं ने बारी-बारी से मतदान किया। वही इस बार सालानपुर के जोड़बारी प्राथमिक विद्यालय को मॉडल बूथ बनाया गया था। जहाँ मतदाताओं के लिये बिशेष रूप से सेल्फी जोन और चिकित्सा समेत विकलांग एवं बीमार मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। हालाँकि शांतिपूर्ण मतदान के बीच कल्या ग्रामपंचायत के डाबर कोलियरी के 116 नंबर बूथ मे मतदान केंद्रों में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों पर तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि केंद्रीय बल मतदान को प्रभावित कर रहे है और मतदाताओं को इशारों से भाजपा को मतदान करने के लिये कह रहे है। हालांकि घटना के तुरंत बाद ही मौके पर बीएसएफ के उच्चाधिकारी पहुँचे एवं मामले की जाँच की। वही निर्वाचन आयोग के अनुसार संध्या 5 बजे तक बाराबनी विधानसभा में 70.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।