टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: नेशनल हाईवे नंबर 19 पर मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे फ्लाई ऐश से भरी 10 चक्का लॉरी रानीगंज से अंडाल की ओर आ रही थी। तभी अचानक लॉरी का पहिया फट गया और लॉरी फ्लाई ओवर की रेलिंग तोड़ते हुए पूरी तरह नीचे गिर गई। सौभाग्य से, उस समय फ्लाईओवर के नीचे मेट्रो में कोई लोग नहीं थे, अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वही अंडाल पुलिस और अंडाल ट्रैफिक स्टाफ मौके पर पहुंचे। लॉरी फ्लाई ओवर से पूरी तरह नीचे गिरकर ध्वस्त हो गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद लॉरी के अंदर से मृत लॉरी चालक को बाहर निकाला गया।
घटना की गंभीरता से स्वाभाविक रूप से वहा के आस पास के दुकानदार और राहगीर घबरा गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति ने देखकर कहा कि यह डंपर फ्लाईओवर के ऊपर से जा रहा था डिवाइडर पर अनियंत्रित हो गया और टायर फटने की वजह से डंपर नीचे गिर गया जिससे यह हादसा हुआ।