राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से बाराबनी प्रखंड कार्यालय में बुधवार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनायी गयी। इस दौरान महात्मा गांधी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को समरण किया गया। गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में बारबानी बीडीओ कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में क्षेत्र के मेधावी छात्रों छात्रओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। शिविर में पश्चिम बर्धमान आरटीओ की मदद से दुवारे ड्राइविंग लाइसेंस कैम्प लगाया गया। जहाँ कइयों ने लाइसेंस का आवेदन किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, सालानपुर ईसीएल एरिया के जीएम वाई.पी.के. सिंह, एसीपी ट्रैफिक(1) सौरभ चौधरी मौजूद थे।
इसके अलावा कार्यक्रम में बाराबनी बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, सीआई हीरापुर अशोक सिन्हा महापात्र, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल समेत कई लोग मौजूद थे। शिविर के माध्यम से कुल 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, मौजूद अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर रक्तदान के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के प्रखंड में किये गये विकास कार्यो को लेकर एक पत्रिका प्रकशित की गईं।