टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : चांदा (Chanda) से जामुड़िया (Jamuria) जाने वाली मुख्य सड़क (Road) की स्थिति बेहद जर्जर हो गई है। आज इस मार्ग पर एक बड़ी दुघर्टना टल गई। सोमवार सुबह जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के केन्दुलिया पानी टंकी तालाब के पास रोज की तरह आज सुबह भी एक टोटो चालक अपनी टोटो पर खाद लेकर चांदा से जामुड़िया जा रहा था। ठीक उसी समय एक युवक भी मोटरसाइकिल पर चांदा से जामुड़िया जा रहा था। केन्दुलिया तालाब के पास सड़क पर अधिक जल जमाव होने के कारण टोटो का चक्का गड्डे में चला गया जिस कारण वह अनियंत्रित होकर सामान समेत मोटरसाइकिल पर पलट गया (Accident)। उन दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया। इस घटना में मोटरसाइकिल चालक को हल्की फुल्की छोटे आईं। इस बारे में टोटो चालक ने बताया कि वह टोटो में कुछ समान लेकर जामुड़िया की ओर जा रहे थे। यह रास्ता तो पहले से ही खराब था लेकिन बरसात में सड़क के गड्डे में पानी भर जाने के कारण टोटो का एक चक्का उस गड्डे में चला गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। उस समय बगल से एक मोटरसाइकिल गुजर रही थी वह भी टोटो की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की कुपया से वह बाल बाल बच गया । उन्होंने आशंका जताई अगर इस रास्ते को जल्द से जल्द बनाया नहीं गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।