कुल्टी और बराकर के लोग क्यों बदल रहे है अपना इलाका

बीते गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से राज्य के साथ साथ आसनसोल और कुल्टी के कई इलाका जल मग्न हो चुका है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
7 KULTI

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बीते गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से राज्य के साथ-साथ आसनसोल और कुल्टी के कई इलाका जल मग्न हो चुका है। आसनसोल के रेलपार में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। वही कुल्टी एवं बराकर इलाके में जलमग्न इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। यहीं नहीं लगातार हो रही बारिश के कारण कई कच्चे मकान के घर टूट गई है। हालांकि इस वजह से बीते गुरुवार से बिजली की भी काफी समस्या देखी गई। इलाके में कहीं खराब सड़कों में जल भराव के कारण लोगों को दिक्कतें आ रही है तो कहीं नाली और गड्ढे भर जाने के कारण कई दुर्घटना होने की डर भी सता रही है।