टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया के नजरुल शतवार्षिकी भवन में आज हजार मुस्लिम समाज की तरफ से कई मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर यहां जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, विधायक प्रतिनिधि प्रेमपाल सिंह, पार्षद मृदुल चक्रवर्ती, सुष्मिता बाउरी, कोलकाता से आए हुए हजार मुस्लिम समाज के आबेदीन अली विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा हजार मुस्लिम समाज की तरफ से हाजी रहीम साहब अब्दुल कयूम सहित समाज के और भी तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे। यहां पर संस्था के 73 साल पूरे होने पर एक किताब का विमोचन किया गया।
इस मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि हजार मुस्लिम समाज की तरफ से मेधावी विद्यार्थियों को जो सम्मानित किया जा रहा है। वह एक बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि पहले मुस्लिम समाज में शिक्षा का स्तर उतना ऊंचा नहीं था।
लेकिन अब धीरे-धीरे मुस्लिम समाज के बच्चे भी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और इस तरह से उनकी हौसला अफजाई करने से वह और आगे बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के भी सम्मिलित होने की बात थी, लेकिन शारीरिक अस्वस्थता के कारण वह नहीं आ पाए। लेकिन उन्होंने इन बच्चों को अपना आशीर्वाद भेजा है और हजार मुस्लिम समाज के अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि सांसद के तौर पर वह जो कुछ भी कर सकते हैं समाज के लिए करेंगे। वहीं उन्होंने हजार मुस्लिम समाज के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया।