"चोर धरो जेल भरो" के नारे लगाते हुए CPM द्वारा निकाली गई विशाल रैली

रैली में शामिल माकपा नेता सुप्रियो राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के राज में पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है इसी के खिलाफ आज यह महा रैली निकाली गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CPM Relly

Massive rally taken out by CPM

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर व्यापक भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए आज रानीगंज (Raniganj) में माकपा (CPM)  की तरफ से एक विशाल रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से हुई चोर धरो जेल भरो (Chor dharo jail bharo) के नारे लगाते हुए रैली में शामिल माकपा नेता समर्थक राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के रास्ते एनएसबी रोड होते हुए सियार सोल राजबाड़ी पंहुचे। इस मौके पर यहां सीटू नेता सुप्रियो राय रानीगंज के पूर्व विधायक रुणु दत्ता, दिव्येंदु मुखर्जी, देवीदास बनर्जी, कृष्णा दास गुप्ता, अनूप मित्रा सहित बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता समर्थक गण उपस्थित थे। रैली में शामिल माकपा नेता सुप्रियो राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के राज में पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है इसी के खिलाफ आज यह महा रैली निकाली गई। इस रैली का मकसद यह मांग करना है कि जो भी चोर है, भ्रष्टाचारी हैं उनको पकड़ कर सलाखों के पीछे डालना होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारों के पास रोजगार नहीं है, महिलाओं की सुरक्षा नहीं है, टीएमसी के भ्रष्टाचारी और आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही, लेकिन जो भी टीएमसी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उनको झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा कई मामलों में जांच की जा रही है लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं आ रहा है। अपराधियों तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि शारदा, नारदा, रोज वैली जैसे मामलों में अपराधियों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यही इस रैली में शामिल लोगों की मांग है वहीं पश्चिम बंगाल में सागरदिघी उपचुनाव और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर हो गया है कि इस प्रदेश और पूरे देश की जनता अब तृणमूल कांग्रेस और भाजपा से आजिज आ चुकी है और जहां भी उनको मौका मिल रहा है वह इन दोनों पार्टियों को नकार रही है। यही वजह है कि आज प्रदेश में कई स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा छोड़कर माकपा या कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वही युवा माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस रैली के जरिए वह तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैं। उनका साफ कहना था कि आज तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। यहां रोजगार नहीं है, महिलाओं की सुरक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाकर देश को बचाना आवश्यक है। ठीक उसी तरह तृणमूल कांग्रेस को हटाकर प्रदेश को बचाने की जरूरत है।