टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: पौधारोपण के लिए मातृशक्ति आगे आई। एक तरफ भीषण गर्मी के बीच पेड़ माफिया एक के बाद एक पेड़ काटते नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले भी देखा गया था कि जामुड़िया के बहादुरपुर इलाके के चकडोला गांव के एक व्यक्ति को वन विभाग से 26 आम के पेड़ काटने की अनुमति मिली थी लेकिन उस व्यक्ति ने वहां 54 आम के पेड़ काट दिये। शख्स ने बताया कि वह परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काम कर रहा था। हालांकि, खबर पाकर जामुड़िया पंचायत समिति के वन भूमि अधिकारी जगन्नाथ सेठ मौके पर आये।
मानसून की दस्तक के साथ ही चारों तरफ पौधारोपण के कार्यक्रम चल रहे हैं, ऐसे ही जामुड़िया के चिचुड़िया स्थित आरएन कॉलोनी की मातृशक्ति भी पीछे नहीं है। जामुड़िया के चिचुड़िया के आरएन कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्य के लिए मातृशक्ति आगे आयीं। इस दिन मातृशक्ति ने करीब 150 पौधे लगाने का बीड़ा उठाया। जिनमें आम, जामुन, कटहल, महोगनी, शॉल, कृष्ण चूरा, राधा चूरा, शिशु, कदम, नारियल आदि के पेड़ इस दिन लगाए गए। इस बारे में सीनियर मैनेजर कजरी दास ने बताया कि 5 जून से कार्यक्रम किया जा रहा है और अब तक 500 से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं आज 150 पौधे लगाए गए।