राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने सालानपुर प्रखंड के जेमहारी हिल व्यू कॉलोनी में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर एक आधुनिक एवं सुंदर दो मंजिला आधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय का निर्माण एसके वसीम(भुट्टो) के प्रयासों से ज्ञानमंजुरी चैरिटेबल एजुकेशनल सोसाइटी के सहियोग से किया गया है।
जहां मुफ्त मोबाइल इंटरनेट, ऑनलाइन, व ऑफ लाइन क्लास, बच्चों के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण, उच्च गुणवत्ता एवं डिजिटल लाइब्रेरी में बच्चों को शिक्षा मिलेगी। मेयर बिधान उपाध्याय ने उपाध्याय ने इस पुस्तकालय का निःशुल्क संचालन के लिये एवं अवसे प्रयास के लिये एसके वाशिम का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुंदर पहल से ग्रामीणों में विकास होगा। क्योंकि जो छात्र पैसे की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते है उन्हें इस लाइब्रेरी में मुफ्त में शिक्षा मिलेगी।
लाइब्रेरी के संस्थापक एसके वसीम ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग उच्च गुणवत्ता वाली किताबें ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। इसके अलावा बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि ग्रामीण इलाकों के छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त करें और अपना भविष्य उज्ज्वल करें। कार्यक्रम में जिला परिषद प्रमुख मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सचिन नाग समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।