मैथन पिकनिक स्पॉट के स्वागत द्वार का मेयर ने किया उद्घाटन

प्रति वर्ष दिसंबर से फरवरी तक भारी संख्या में पर्यटकों का आना होता है। आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिये मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने मैथन में तोरण द्वार उदघाटन किया। इसके साथ ही मेयर ने मैथन डैम का भी दौरा किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
maithan 1512

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : नया साल आगमन से पूर्व मैथन  जशन मनाने आने वाले पर्यटकों के लिये सजधज कर तैयार हो गया है। प्रति वर्ष दिसंबर से फरवरी तक भारी संख्या में पर्यटकों का आना होता है। आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिये मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने मैथन में तोरण द्वार उदघाटन किया। इसके साथ ही मेयर ने मैथन डैम का भी दौरा किया।

इसके अलावा उन्होंने कल्याणेश्वरी मोर में नगर निगम द्वारा निर्मित एसी बस स्टैंड का उद्घाटन एवं रूपनारायणपुर ग्रामपंचायत के  प्रतापपुर गांव में 15वें एफसी फंड से लगभग 15 लाख रुपये की लागत से निर्माण होने वाले सड़क कार्य समेत मझलाडीह , रामचन्द्रपुर गांव में एक सबमर्सिबल पंप का शिलान्यास किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान , तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, वार्ड संख्या 16 के पार्षद मुनमुन मुखर्जी, आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।