राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बाराबनी प्रखंड कार्यालय परिषर स्थित कंडारी हॉल का उद्घाटन किया। हॉल को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया। हॉल में अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये है, जिसके माध्यम से वीसी मीटिंग, समेत अन्य ट्रैनिंग दी जायेगी।
वही एक अन्य कार्यक्रम में मेयर ने प्रखंड के जामग्राम एवं पानुरिया ग्रामपंचायत में दो जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार कार्य का फीता काटकर शिल्यानस किया।
इस दौरान बाराबनी सामुदायिक विकास अधिकारी शिलादित्य भट्टाचार्य , बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, बाराबनी पंचायत समिति उपाध्यक्ष सुफल माझी समेत अन्य मौजूद थे।