Salanpur News : पोषण दिवस कार्यक्रम में मेयर ने लगाया पेड़

23 आंगनवाड़ी केंद्रों ने संयुक्त रूप से मनोहरा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को पोषण दिवस मनाया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने विद्यालय परिषर में पौधरोपण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Nutrition Day in salanpur

Nutrition Day program at Manohara Primary School

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : बाराबनी (Barabani) विधानसभा के सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के कल्या पंचायत में 23 आंगनवाड़ी केंद्रों ने संयुक्त रूप से मनोहरा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को पोषण दिवस मनाया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) मेयर (Mayor) सह बाराबनी विधायक (MLA) बिधान उपाध्याय ने विद्यालय परिषर में पौधरोपण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने छोटे बच्चों द्वारा संगीत, नृत्य के साथ-साथ गर्भवती महिला एंव माताओं, छोटे बच्चों को स्वस्थ रखने के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही स्कूल परिषर में कई पौधे लगाये। कार्यक्रम में सालानपुर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सामाज सेवी भोला सिंह, श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, कल्या ग्राम पंचायत प्रधान श्रीकांत पातर, उपप्रधान धनंजय माझी, पंचायत सदस्य राहुल लाल समेत आंगनवाड़ी केंद्र के अर्पिता महता, शुक्ला महता, रुम्पा पाल, सिम्पा सिंह, बुलबुल चटर्जी, अनामिका मंडल एवं अन्य उपस्थित थे।