राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal News) आसनसोल (asansol) नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय (Mayor Vidhan Upadhyay) मंगलवार को अहले सुबह करीब आठ बजे जामुड़िया के एक नंबर बोरो कार्यालय (Jamudia Borough office) औचक निरिक्षण करने पहुँच गए। मेयर विधान उपाध्याय को लगातार यह शिकायत मिल रही थी की जामुड़िया स्थिति कई ऐसे वार्ड हैं जहाँ अच्छे से कार्य नही हो रहा है। साथ ही उनके पास यह भी शिकायत मिली थी की जामुड़िया एक नंबर बोरो कार्यालय से जुड़े कई स्टाफ भी अपने मन मुताबिक कार्यालय आते और जाते हैं। साथ ही अपने मर्जी के तहत कार्य करते हैं। जिस कारण इलाके मे निगम के द्वारा होने वाला सफाई से लेकर पेय जल समस्या सहित कई ऐसे कार्य हैं जो पूरी तरह ठप पड़े हैं और कर्मचारी उन कार्यों को करने के वजाय इधर -उधर समय बिताकर दिन काट रहे हैं। शिकायत के आधार पर औचक निरिक्षण करने पहुँचे जामुड़िया बोरो कार्यालय पहुँचे। मेयर ने सब कुछ ठीक ठाक पाया कार्यालय मे कुछ स्टाफ किसी कारणों की वजह से नजर तो नही आए, पर बाकि की स्टाफ अपने काम काज मे व्यस्थ दिखे। मेयर ने कहा की उनको मिली शिकायत के आधार पर निगम मे मेयर परिषदों की एक बैठक की गई थी जिस बैठक मे औचक निरिक्षण की रणनीति तैयार की गई थी। जिसके तहत वह कार्यालय का निरिक्षण करने पहुँचे हैं। उन्होने कहा इलाके मे पेय जल की समस्या है, जिस समस्या को लेकर पीएचई डिपार्टमेंट कार्य कर रही है। फिलहाल लोगों की समस्या को दूर करने के लिये करीब 400 टेंकर पानी हर रोज निगम के तरफ से सफलाई की जा रही है। उन्होने कहा की रही बात बिजली की तो उसकी भी इलाके मे होने वाली समस्याओं पर कार्य चल रहे हैं बहोत जल्द उन समस्याओं का भी निपटारा कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होने जामुड़िया बोरो कार्यालय मे तमाम कर्मियों को हिदायत दी की इलाके मे किसी भी तरह का कार्य पेंडिंग नही होना चाहिए, सभी कार्य होने चाहिये। उनके पास किसी तरह का शिकायत नही आना चाहिए। वह इलाके की तमाम परिस्थितियों से वाकिफ हैं उनको सब खबर है। उन्होंने कहा मिलजुल कर अधूरे कार्यों को पूरा करें जिसके बाद नए कार्यों पर भी धयान दें और जनता का भरोसा जितने का प्रयास करें।