उपद्रवियों का उत्पात से बन्द होगा माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ का चिकित्सा केन्द्र

चिकित्सा पर अंकुश नही लग पाया और आये दिन उपद्रवियों द्वारा केन्द्र में दवाओँ को किया जाता है नष्ट। केन्द्र में मुफ्त इलाज के साथ दवाइयां दी भी जाती है।

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
mines board

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : 1983 से माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ के द्वारा बाराबनी प्रखंड के गरीबों के लिये काशीडांगा में चलाये जा रहे चिकित्सा केन्द्र में स्थानीय उपद्रवियों ने दवाओँ को फेंका।
चिकित्सक के अनुसार बाराबनी थाना एवं स्थानीय नेताओं को शिकायत एवं जानकारी देने के बाद भी उपद्रवियों का तांडव जारी। चिकित्सा पर अंकुश नही लग पाया और आये दिन उपद्रवियों द्वारा केन्द्र में दवाओँ को किया जाता है नष्ट। केन्द्र में मुफ्त इलाज के साथ दवाइयां दी भी जाती है।
केन्द्र के चिकित्सक डॉ. जेपी सिन्हा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से केंद्र पर उपद्रवियों ने उत्पात मचा रखा है । केन्द्र बन्द रहता है तब वे केन्द्र की खिड़की तोड़ कर अन्दर प्रवेश कर अन्दर रखे दवाओं को नष्ट कर देते है। कई बार मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। मजबूरन केन्द्र को बन्द करना पड़ेगा।