टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: ईसीएल में एमडीओ माडल एवं रेवेन्यू शायरींग के विरोध को लेकर गुरुवार को कुनुस्तोड़िया एरिया के कुनुस्तोड़िया कोलियरी दो नंबर पिट सीएमएसआई सीटू द्वारा सभा किया गया। मौके पर सीटू नेता आभास राय चौधरी ने कहा एमडिओ बोलिए या रिवेन्यू शेयरिंग किसी भी नाम से हो लेकिन बात यह है कि कोयला खदानों को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले परासिया एमडीओ में जो घटना हुई जिसके कारण एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। यह निजीकरण से होने वाले नुकसान का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के मुताबिक कोयला उद्योग में हादसों में मरने वाले 73% ठेका श्रमिक होते हैं अगर पूरी तरह से कोयला उद्योग का निजीकरण हो जाए तो क्या होगा यह सोचकर ही डर लगता है। इसी के खिलाफ उनका संगठन लगातार आंदोलन कर रहा है और लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है। इस दिन मौके पर कलीमुद्दीन अंसारी, शंभू चौधरी, राधेश्याम हरिजन, मैनक मंडल, नासिर मियां, असगर अली के अलावा पिट सभा में कोलियरी श्रमिक मौजूद रहे।