टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया थाना की ओर से थाना के सभागार में बीते कल जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के सभी कारखाना प्रतिनिधि के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, चुरूलिया फाड़ी प्रभारी सिसोभन बैनर्जी, ट्रफिक ओसी प्रश्नजीत मंडल, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मीरआजम अंसारी, केंदा फाड़ी प्रभारी लक्खीनरायन दे के अलावे जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र कारखाना के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
वहीं इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव महेश सावड़िया ने बताया कि थाना के नियम अनुसार जब कोई भी नये थाना प्रभारी थाना के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक किया जाता है और उसे के मद्देनजर ही यह बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना की ओर से उपस्थित सभी कारखाना प्रतिनिधि को यह हिदायत दी गई कि सभी कारखाना में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस हमेशा आप के पास है। लेकिन सभी कारखाना का अपना भी एक दायत्व बनता है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अच्छे क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरे लगाए, ताकि अगर कोई भी ऐसी घटनाएं घटित हो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।