टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जामुड़िया के ब्लॉक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के कई महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस संबंध में किसान मोर्चा के एक सदस्य ने बताया कि हुगली के गोघट में किसानों पर पुलिस द्वारा अत्याचार किया गया था इसके अलावा खाद और बीज की कालाबाजारी हो रही है, इसके खिलाफ भी आज आवाज उठाई गई। इसके साथ ही बेमौसम बारिश की वजह से धान की खेती करने वाले किसानों को जो नुकसान हुआ है उनको मुआवजा देने की मांग की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से उनका मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की राशि उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।
इस बारे में जामुड़िया मंडल दो के भाजपा अध्यक्ष रमेश बोस ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से किसी भी प्राकृतिक आपदा ने अगर फसल को नुकसान पहुंचता है तो किसानों की सहायता की जाती है लेकिन राज्य सरकार की वजह से यहां के किसानों को बीमा योजना का फायदा नहीं मिलता। इसके खिलाफ भी आज स्थानीय वीडियो को ज्ञापन सौपा गया। उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के लिए जो परियोजना लागू करती है यहां के किसानों को उनका फायदा नहीं मिल रहा है जिस वजह से यहां के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज ज्ञापन सौपा गया। उन्होंने कहा कि वीडियो ने उनकी बातों को गौर से सुना और इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बाप चटर्जी, तापस राय, रमेश घोष और बृजमोहन पासवान के अलावा अन्य लोग भी मौजद थे।