टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) की तरफ से आज रानीगंज के लायंस क्लब (Lions Club of Raniganj) के कम्युनिटी हॉल में क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित (honored ) किया गया। आज के इस कार्यक्रम के दौरान कुल 173 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के विधान उपाध्याय, शिक्षा विभाग के एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी, बोरो एक्स चेयरमैन सेख शानदार, बोर दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज (Raniganj) टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव, पार्षद ज्योति सिंह, अख्तरी खातून, भोला हेला, आसनसोल बोरो के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेन गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। यहां पर रानीगंज तथा जामुड़िया (Jamuria) क्षेत्र के कुल 173 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा क्षेत्र के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में मदद करता रहा है और उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि यहां के विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। यही वजह है कि इस बार बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों (Meritorious students) को तीन चरणों में सम्मानित किया गया। पहले चरण में आसनसोल और बर्नपुर के विद्यार्थियों को किया गया था। इसके उपरांत कुल्टी जोन के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था और आज रानीगंज - जामुड़िया क्षेत्र के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शिक्षा के प्रसार के लिए प्रयास कर रही हैं। इसलिए उन्होंने प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक पढ़ाई लिखाई करने के लिए विद्यार्थियों को तमाम तरह की सहूलियत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का एक ही लक्ष्य है कि पश्चिम बंगाल का हर एक विद्यार्थी अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। इसलिए उन्होंने विद्यार्थियों के लिए कोई कमी नहीं रखी है।आसनसोल नगर निगम भी यही चाहता है कि यहां के विद्यार्थी अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई करें और अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन करें। वही शिक्षा विभाग के एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी ने भी बताया कि आज रानीगंज - जामुड़िया क्षेत्र के 173 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इससे पहले आसनसोल और कुल्टी में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जा चुके हैं। उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम करने का एक ही मकसद है कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की जा सके। ताकि वह आने वाले समय में और अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकें और जिंदगी में एक मकाम हासिल कर पाए।
Asansol News : आसनसोल नगर निगम की तरफ से मेधावी छात्र - छात्राओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के विधान उपाध्याय, शिक्षा विभाग के एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी, बोरो एक्स चेयरमैन सेख शानदार, बोर दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज (Raniganj) टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
New Update