अमन और शांति का लिया संकल्प, दरगाह प्रांगण में मिल्लते इफ्तार (Video)
सभी धर्मों के लोग मलंग बाबा के दरगाह में शामिल हो कर सजदे में सर झुकाए और अमन और शांति का संकल्प लिया। दरगाह के रजाकारों में मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि यद्यपि यह पहला प्रयास है।
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : इन दिनों माहे रमजान चल रहा है। यह वह महीना है जब मुस्लिम समुदाय के लोग पूरा दिन रोजा रखते हैं और शाम को इफ्तारी करते हैं। विभिन्न इलाकों में धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर सभी धर्म के लोग मिलजुल कर इफ्तारी करते हैं। इस कड़ी में जामुड़िया हुसैन नगर मलंग बाबा कादिर साह पेशावरी के दरगाह प्रांगण में तेरहवां वर्ष मिल्लते इफ्तार का आयोजन किया गया। सभी धर्मों के लोग मलंग बाबा के दरगाह में शामिल हो कर सजदे में सर झुकाए और अमन और शांति का संकल्प लिया।
दरगाह के रजाकारों में मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि यद्यपि यह पहला प्रयास है, फिर भी सभी ने दावतें इफ्तार में आकर सदभावना एवं भाईचारे का मिशाल कायम किया है। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद जमीरउद्दीन हबीबी ने कहा कि पिछले 13 सालों से इस दरगाह प्रांगण में एक ईफ्तारी का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने इस ईफ्तारी के आयोजन के लिए यहां के कार्यकर्ताओं की तारीफ की और कहां की जिससे बेहतरीन ढंग से यहां के कार्यकर्ता मेहनत करके इसका आयोजन करते हैं। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने ऊपर वाले से प्रार्थना की की यह सालों साल ऐसे ही चला रहे। वहीं इस अवसर पर उपस्थित पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कहा कि शांति पूर्ण तरीके से होली और रमजान का मनाया जाना ये दर्शाता है कि जनता शांति चाहतीं हैं। कुछ लोग देश में खुशनूमा माहौल को खराब करने के लिए तरह -तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। इस मौके पर यहां रकीबुल शेख जावेद जाहिर कुर्बान उर्फ पुटुस, मोहसिन खान, मंजूर शाही, शकील, अनजान मोहम्मद, जुनेद अली उपस्थित रहे।