राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज: चितरंजन देशबंधु महाविद्यालय सुवर्ण जयंती महा उत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे बाराबंकी विधायक (Barabanki MLA) तथा मेयर विधान उपाध्याय (Mayor Vidhan Upadhyay)। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई करने के लिए वह और उनका पार्टी हर एक सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा को अग्रगति के और ले जाकर इस कॉलेज को काजी नज़रुल यूनिवर्सिटी (Kazi Nazrul University) के एक नंबर कॉलेज बनाना होगा। चितरंजन देशबंधु महाविद्यालय (Chittaranjan Deshbandhu Mahavidyalaya) के अध्यक्ष त्रिदीब सन्तपा कुंड के अनुरोध पर प्रवेश दर को और बड़ा और सुंदर बनाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ऑडिटोरियम हॉल को शीतताप नियंत्रण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद महाविद्यालय के वोकेशनल एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग सेंटर के शीला स्थापना मेयर विधान उपाध्याय ने किया।
कैसे यहां पर अलग-अलग विषय पर प्रशिक्षण लेकर कर्म क्षेत्र में और पैसा के क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं इसको लेकर बहुत सारे बात कहा। इस दौरान ऑडिटोरियम मंच में पूरे दिन प्राप्त नहीं शिक्षक शिक्षिका एवं वर्तमान छात्रों ने विभिन्न कल्चरल कार्यक्रम किया। इस मौके पर मौजूद युवा नेता मुकुल उपाध्याय तृणमूल नेता तथा समाज से भोला सिंह सहित और भी कई लोग उपस्थित थे।