छठ घाट का जायजा लेने पहुंचे विधायक

विधायक ने कहा छठ पूजा कमेटी को किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी के लिए वह हमेशा खड़े हैं। इस दौरान मौके पर उपस्थित छठ पूजा कमेटी से बातचीत की एवं छठ घाट पर साफ-सफाई एवं लाइट की तैयारी की जानकारी ली।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
7 HARE RAM SINGH

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शनिवार को तपसी पंचायत क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया सार्वजनिक छठ पूजा घाट पर विधायक हरेराम सिंह पहुंचे। विधायक ने कहा छठ पूजा कमेटी को किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी के लिए वह हमेशा खड़े हैं। इस दौरान मौके पर उपस्थित छठ पूजा कमेटी से बातचीत की एवं छठ घाट पर साफ-सफाई एवं लाइट की तैयारी की जानकारी ली। मौके पर श्रमिक संगठन केकेएससी के शाखा सचिव संजय चौधरी तपसी पंचायत के उपप्रधान विजय चक्रवर्ती, छठ पूजा कमेटी के उत्तम बाऊरी, शुभम पासवान, अरविंद हरिजन, अजीत राम, अरुण प्रसाद, सागर बाऊरी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर लाइट की काफी समस्या है। हरेराम सिंह में आश्वासन दिया है की लाइट की समस्या को दूर करने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही हरेराम सिंह ने आने वाले समय में घाट को ढलाई कर पक्का करने का भी आश्वासन दिया। दूसरी तरफ फाइव स्टार छठ पूजा कमेटी के अरविंद कुमार हरिजन ने कहा कि जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने उनके छठ घाट का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से जिस तरह के भी मदद की आवश्यकता होगी वो करेंगे। उन्होंने कहा कि फाइव स्टार छठ पूजा कमेटी की तरफ से बड़े पैमाने पर हर साल छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। लगभग ढाई हजार लोगों को खिचड़ी भोग खिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि हरेराम सिंह का हर साल सहयोग रहता है। इस साल भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने केकेएससी के संजय चौधरी को भी धन्यवाद दिया।