सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़! अभिभावकों ने किया प्रदर्शन (Video)

मंगलवार को पूजा के बाद जब स्कूल खुला तो अभिभावकों ने स्कूल का गेट बंद कर दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों को रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभिभावकों ने यह स्पष्ट कह दिया कि भविष्य में शिक्षक को विद्यालय नहीं आना चाहिए।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
school 0511

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। दुर्गापुर के बेनाचिति स्थित नेताजी नगर कॉलोनी हाई स्कूल में काफी हंगामा। सुचना मिलते ही दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 

अभिभावकों के मुताबिक, स्कूल के कार्य शिक्षा विभाग के शिक्षक रेड डिसंवर बनर्जी ने कई महीनों तक छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक से शिकायत की गयी। तब से शिक्षक विद्यालय नहीं आए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूजा के बाद जब स्कूल खुला तो अभिभावकों ने स्कूल का गेट बंद कर दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों को रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभिभावकों ने यह स्पष्ट कह दिया कि भविष्य में शिक्षक को विद्यालय नहीं आना चाहिए।

इसके बाद स्कूल के मुख्य शिक्षक जयंत सिन्हा ने कहा, ''मुझे रेड डिसंवर बनर्जी नाम के शिक्षक के खिलाफ छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत मिली थी, फिर हमने इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा विभाग को दी। वहां से शिक्षक को शोकॉज किया गया। उसके बाद से वह एक महीने तक स्कूल नहीं आया। आज अभिभावकों ने हमें गिरफ्तार कर विरोध जताया। हम चाहते हैं कि जो भी घटना हो उसकी उचित जांच हो और प्रशासन सख्त कार्रवाई करे।''