टैब घोटाले, छात्रों का पैसा किसके अकाउंट में?

विद्यामंदिर के प्रधानाध्यापक को मिली। उसके बाद जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की गई। जानकारी के मुताबिक वहां से खबर मिली है कि साइबर ठगी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
tab jm 1311

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार टैब घोटाले में मलानदीघी दुर्गादास विद्यामंदिर का नाम शामिल है। इस हाईस्कूल में 149 विद्यार्थियों के खाते में टैब का पैसा जमा होना था। लेकिन पांच विद्यार्थियों के खाते में टैब का पैसा नहीं आया, ऐसी शिकायत मलानदीघी दुर्गादास विद्यामंदिर के प्रधानाध्यापक को मिली। उसके बाद जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की गई।

जानकारी के मुताबिक वहां से खबर मिली है कि साइबर ठगी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। लेकिन पैसा किसके खाते में गया, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि जल्द ही उस पांच विद्यार्थियों के खाते में पैसा जमा होगा।