सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने देशबंधु महाविद्यालय के नए भवन का किया उद्घाटन

सांसद निधि कोष से चित्तरंजन रेल नगरी स्थित देशबंधु महाविद्यालय में बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शनिवार आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया। उदघाटन कार्यक्रम के पूर्व रष्ट्रीय गान एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
MP Shatrughan Sinha

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सांसद निधि कोष से चित्तरंजन रेल नगरी स्थित देशबंधु महाविद्यालय में बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शनिवार आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया। उदघाटन कार्यक्रम के पूर्व रष्ट्रीय गान एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिदिव संतपा कुंडू ने सांसद का स्वागत किया।

उदघाटन के उपरांत सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुये केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार की सभी योजनाओं की पैसा रोक रखी है। शैक्षणिक संस्थानों को पिछले 10 सालों से यूजीसी से फण्ड नही मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे बिना निमंत्रण के पैसों को बरबाद करने के लिये स्वंय एवं पीछे-पीछे एक हवाई जहाज लिये घूम रहे है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड समेत विदेशों के विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों से निमंत्रण मिल रहा है। प्रधनमंत्री के हाल ही में अमेरिका और मॉरीशस यात्रा पर भी कटाक्ष किया। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान चित्तरंजन रेलवे कारखाना समेत आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को उठाएंगे।

उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के गॉवर्निग समिति के अध्यक्ष मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह, महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।